मैनपुरी, अगस्त 6 -- जिले के जागीर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नवादा के लोग बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। अधूरी विकास योजनाएं, जल संकट, खराब सड़कें और सफाई व्यवस्था की कमजोर कड़ी ग्रामीणों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही हैं। जल जीवन मिशन, सीसी सड़कें और अन्य योजनाएं शुरू तो हुईं, परन्तु बजट की कमी और विभागीय अनदेखी के कारण समय पर पूरी नहीं हो सकीं। गांव की आबादी ने उम्मीद से वोट दिया था, लेकिन ज़मीनी हालात अभी भी संतोषजनक नहीं हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों और प्रधान ने कहा कि सरकार सहयोग करे तो अधूरे कार्य जल्द पूरे हो सकते हैं और गांव में बदलाव दिखाई दे सकता है। शासन और प्रशासन यहां की परेशानी देखे और विशेष कदम उठाए। नवादा ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी पानी की टंकी तीन वर्षों से अधूरी पड़ी है। ग...