मैनपुरी, मई 29 -- शहर से महज एक किमी दूर बसे नवादा गांव में विकास का वादा पूरा नहीं किया गया। गांव में विकास कार्य न होने से राजस्व गांव नवादा में लोग जाने से कतराने लगे हैं। इसकी प्रमुख वजह कोई और नहीं बल्कि जलभराव की समस्या है। गांव में घुसने से पहले मैन सड़क पर गंदा पानी भर गया है। ये सड़क नहीं नाला बन गई है। यहां ग्राम प्रधान तो कभी-कभी आते हैं लेकिन उन्हें ये जलभराव दिखाई नहीं पड़ता। सदर विधायक की बात करें तो वह अब तक गांव में पहुंचे ही नहीं हैं। गांव की दुर्दशा को देखकर ग्रामीणों का जनप्रतिनिधियों के कोरे आश्वासन से मोह भंग हो गया है। अब ग्रामीण कहने लगे हैं कि इस गांव का नरक ठीक नहीं होगा। गंदे पानी में घुसकर ही आवागमन करना पड़ेगा। शहर से सटे ग्राम नवादा की हालत बद से बदतर है। शहर की ओर से गांव जाते समय घुसते ही सड़क नाला में बदल गई है।...