मैनपुरी, जून 20 -- ग्राम पंचायत नगला सेमर, जहां करीब तीन हजार की आबादी निवास करती है, आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। लगभग 1500 मतदाता होने के बावजूद न तो सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ यहां पहुंच रहा है और न ही ग्राम विकास की गति दिखाई दे रही है। आलम यह है कि पंचायत के अंतर्गत आने वाले नगला मनी, नगला मुरली, नगला खागी, नगला धन सिंह जैसे गांवों में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई और राजस्व विभाग व सरकार से गांव में विकास कराए जाने की मांग की। ग्राम पंचायत नगला सेमर की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। कई रास्ते वर्षों से पक्के नहीं हो पाए हैं। बरसात के समय कच्चे मार्गों पर पानी भर जाने से लोगों का निकलना दूभर हो ...