मैनपुरी, सितम्बर 14 -- नगर पंचायत ज्योति खुडिया के वार्ड नंबर 9 नगला धर्म के लोग विकास की उम्मीदों के साथ सभासद को चुनकर बैठे थे। जल, सड़क, सफाई, पार्क और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलें, यह उनका हक भी है। लेकिन बजट की कमी और लापरवाही से अधूरे कार्य, टूटे मार्ग, खराब हैंडपंप, गंदगी, असुरक्षित पार्क और बिजली की समस्या अब जनता को निराश कर रही हैं। लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। यहां के लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में कहा कि लाखों की लागत से बने पार्क और नाले भी बदहाली की भेंट चढ़ गए हैं। खेल मैदान और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव बच्चों व बुजुर्गों को परेशान कर रहा है। ऐसे में स्थानीय लोग नगर पंचायत अध्यक्ष से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द सुनवाई होगी और सभी अधूरे कार्य पूरे कर वार्ड को विकास की मु...