मैनपुरी, जून 17 -- एकतरफ जहां प्रदेश सरकार हर गांव के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है तो वहीं ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत देवगंज बदहाली के दौर से गुजर रही है। ग्राम पंचायत के लोग पानी, बिजली, सड़क की समस्याओं से जूझ रहे हैं। हैंडपंप खराब होने से पेयजल की समस्या बनी हुई है। टंकी निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा है। नाला निर्माण पर दबंगों के कब्जे से कार्य अधूरा पड़ा हैं। जिसके चलते जलभराव की समस्या बनी हुई है। शमशान घाट न होने से लोगों का आत्म दाह करने में अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। सड़कों का भी हाल बेहाल हैं। समस्याओं के निजात के लिए जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान से मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत देवगंज की कुल आबादी 3500 है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा कोई विकास कार्य नहीं करा...