मैनपुरी, मई 10 -- मैनपुरी से कुरावली हाईवे पर आवागम करने के दौरान अंजनी नाम का एक गांव नजर आता है। यूं तो यह गांव अन्य गांव की तरह सामान्य दिखाई पड़ता है, लेकिन इस गांव में सेना की एक बटालियन रहती है, ऐसा भी लोग कहते हैं। यह बात सिर्फ कहने की नहीं है बल्कि सच भी है। इस गांव में 300 से अधिक लोग सेना में है, और विभिन्न स्थानों पर देश सेवा के लिए ड्यूटी कर रहे हैं। पहलगाम की घटना के बाद हिन्दुस्तान के बोले संवाद के दौरान यहां के लोगों ने कहा कि यहां के युवाओं को सरकार मौका तो दे। युवा दुश्मनों को धूल चटा देंगे। सीने पर गोली खाकर देश की रक्षा करेंगे। यहां के निवासी फौजियों का कहना है कि उन्होंने हमेशा देश के लिए जज्बा पैदा किया। इन फौजियों की परिवार के लोग भी कहते हैं कि पाकिस्तान और उसका आतंकवाद नुकसान पहुंचा रहा है इसे जड़ से मिटाया जाए। सुल्...