मैनपुरी, मई 25 -- खून पसीने की कमाई जब हाथ से फिसलती है तो बहुत दर्द होता है। रात में नींद नहीं आती। दिन में चैन नहीं मिलता। विभिन्न कंपनियों के हाथों अपनी मेहनत गवा चुके लोगों को कब न्याय मिलेगा, यह तो समय बताएगा लेकिन यह लोग न्याय मांगते-मांगते पूरी तरह थक चुके हैं। कोई सहारा इंडिया की जमा योजना में ठगी का शिकार हुआ तो किसी को किसी अन्य कंपनी ने अपना शिकार बना लिया। कोई हजारों तो कोई लाखों की ठगी का शिकार होने के बाद इस बात का इंतजार कर रहा है कि आखिर वह कौन सी घड़ी रहेगी जब उसे उसका धन वापस मिल जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सहारा इंडिया से पैसा वापस दिलाने के लिए वादा किया। लेकिन यह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान इन पीड़ितों ने कहा कि कुछ भी करें सरकार उनकी जमा पूंजी वापस दिला दे। वे...