मैनपुरी, सितम्बर 16 -- ब्लॉक कुरावली की ग्राम पंचायत उद्दैतपुर परम कुटी में उद्देतपुर, परम कुटी, किचौरा, हवेलिया और नगला धीमर जैसे गांव शामिल हैं। 8 हजार की आबादी और 2200 मतदाताओं ने ग्राम प्रधान से विकास की उम्मीदें लगाई थीं। पंचायत में कई महत्वपूर्ण कार्य भी कराए गए हैं, लेकिन बजट की कमी और विभागीय लापरवाही से कई समस्याएं आज भी ग्रामीणों को परेशान कर रही हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि सबसे बड़ी दिक्कत टूटी हुई सड़कों की है। जल निगम ने पाइपलाइन डालते समय क्षतिग्रस्त कर दिया और अब तक मरम्मत नहीं कराई। अधूरी जल जीवन मिशन योजना, अधूरी पानी की टंकी, खराब सार्वजनिक शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा, खेल मैदान की कमी है। कुरावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत उद्दैतपुर परमकुटी की स्थिति आज भी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर...