मैनपुरी, जुलाई 21 -- जसवंतपुर गांव बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है, जिनका समाधान वर्षों से अधर में लटका हुआ है। न तो स्थायी योजनाओं की नींव रखी जा रही है और न ही अस्थायी समाधानों पर कोई ठोस अमल होता दिख रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान समस्याओं पर ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। सवाल यह है कि आखिर कब तक ग्रामीण जनता इन बुनियादी समस्याओं से जूझती रहेगी? जब तक प्रशासनिक तंत्र, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण स्वयं जागरूक होकर इन मुद्दों के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाते, तब तक विकास के सारे दावे खोखले ही रहेंगे। आज जरूरत है ग्राम पंचायतों को सक्रिय करने की, योजनाओं की निगरानी की और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की, ताकि ग्रामीण भारत भी विकास की मुख्यधारा में ससम्मान खड़ा हो सके। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव...