मैनपुरी, नवम्बर 3 -- जनपद के ब्लॉक बेवर की ग्राम पंचायत जमौरा में आज भी कई मूलभूत सुविधाएं अधूरी हैं, जिनकी वजह से ग्रामीण लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्राम पंचायत की आबादी लगभग चार हजार है, लेकिन गांव की दशा उसकी संख्या के अनुरूप नहीं है। श्मशान घाट की साफ-सफाई नहीं हो रही। बरात घर का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन तक कब्जे की वजह से कार्य प्रभावित हैं, पेयजल और सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। गांव में एक पुराना बंबा कचरे का ढेर बनकर नाली से पानी की निकासी रोक रहा है। वहीं कई सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य बजट के अभाव में अधूरे पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतें और मांगें की गईं, लेकिन अब तक समाधान का इंतजार जारी है। जमौरा ग्राम पंचायत की स...