मैनपुरी, अप्रैल 20 -- शहर के बीच में बसे छपट्टी मोहल्ले की कहानी लगातार चर्चा में रहती है। इस इलाके में लोग शहर का हिस्सा तो है, मगर यहां शहर जैसी सुख सुविधाएं न के बराबर हैं। यही वजह है कि अब यहां के लोग अपने आप को गांव का निवासी मानने लगे है। नगर पालिका प्रशासन की जब भी बोर्ड की बैठक होती है इस इलाके के विकास की कहानी बनती है, प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं। मगर यहां के हालात बदलने के लिए यह प्रस्ताव धरातल पर नहीं उतरते। यही वजह है कि यहां के शहरी हिस्से में बदहाल गलियां, पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था भी न के बराबर है। यहां जो सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात चली थी वह भी दफ़न हो चुकी है। हिन्दुस्तान के बोले संवाद के दौरान यहां के लोगों ने साफ कहा कि नगर पालिका प्रशासन इस इलाके के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। यही वजह ह...