मैनपुरी, सितम्बर 21 -- जनपद के ब्लॉक कुरावली की ग्राम पंचायत घनश्यामपुर में समस्याओं का अंबार है। लगभग 6000 की आबादी वाली इस पंचायत में अधूरी योजनाएं और लापरवाही ग्रामीणों की बड़ी परेशानी बनी हुई हैं। जल जीवन मिशन की टंकी बनने के बावजूद पाइपलाइन कनेक्शन न होने से लोग परेशान हैं, वहीं जगह-जगह लीकेज से पानी बर्बाद हो रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी समय से नहीं आते, जिससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। कच्ची सड़कों, टूटी नालियों, खराब हैंडपंपों, अधूरे स्टेडियम और स्वास्थ्य केंद्र की अनुपस्थिति ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने सरकार से सीधी मांग है कि लंबित कार्य पूरे कराए जाएं और समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। घनश्यामपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण आज भी बुनिय...