मैनपुरी, जून 12 -- गोलाबाजार के लोगों ने इस बार एक किन्नर को सभासद चुनकर आस लगाई थी अब विकास होगा, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया है। वार्ड पानी, लाइट, सफाई, सड़क की समस्याओं से जूझ रहा है। बरात घर में शौचालय और पेयजल की समस्या है, जिसको लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा कई सड़कें ऐसी हैं जो जर्जर हो चुकी है। जिनका निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इस वार्ड में डीएम, एसपी व एसडीएम के आवास भी आते हैं, वहां तो सफाई रहती है। मगर अन्य क्षेत्र बदहाली से गुजर रहा है। वार्ड के लोगों ने हिन्दुस्तान के 'बोले मैनपुरी संवाद में अपनी समस्याएं बताई और नगर लिका प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर लाने की मांग की। गोलाबाजार की आबादी आठ हजार के आसपास है। लेकिन विकास के नाम पर यह वार्ड बदहाल पड़ा हुआ है। पूरे वार्ड में सफाई व्...