मैनपुरी, जुलाई 17 -- ब्लॉक जागीर के ग्राम पंचायत गदाईपुर की कुल आबादी 4200 है। जिसमें 1800 मतदाता निवास करते हैं। ग्राम प्रधान द्वारा कई विकास कार्यों की शुरुआत तो की गई, लेकिन बजट की कमी के चलते कुछ योजनाएं अधूरी रह गईं। ग्रामीणों की आशाएं शासन से हैं कि जल्द बजट आवंटित हो और रुके हुए कार्य पूरे हों। पंचायत में जल, सड़क, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुविधा जैसे बुनियादी मुद्दे लंबे समय से बने हुए हैं। पंचायत में कुछ विकास की झलक ज़रूर दिखती है, लेकिन समस्याएं अभी भी हावी हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि अधूरी योजनाओं को पूरा कराने के लिए निर्देश दिए जाएं, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके और लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिलें। गदाईपुर ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण ह...