मैनपुरी, जून 21 -- आज योग दिवस है। निश्चित रूप से आज सेहत पर बात होगी और योग से होने वाले लाभ गिनाए जाएंगे। मैनपुरी में पिछले एक माह से योग से जुड़े लोग लोगों को योग सिखा रहे हैं। बता रहे हैं कि दिनचर्या में योग शामिल होगा तो शरीर स्वस्थ रहेगा। निरोगी रहेंगे तो तरक्की होगी। लेकिन लोग सेहत के प्रति फिक्रमंद नहीं हैं। सेहत सुधार से जुड़े योग रूपी अचूक हथियार का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। सही बात तो ये है कि योग करेंगे तो आश्चर्यजनक रूप से सेहतमंद रहेंगे। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान लोगों ने कहा कि योग बेहद कारगर हथियार है अगर हर रोज 45 मिनट योग करें तो बीमारियां दूर रहेंगी। शरीर में ऊर्जा रहेगी। खास बात ये है कि जिन गंभीर बीमारियों से जान जाने का खतरा अधिक बढ़ जाता है योग के जरिए उन बीमारियों को दूर किया जा सकेगा। शहर में आज योग ...