मैनपुरी, अप्रैल 28 -- शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में शामिल मोहल्ला खरगजीत नगर की पहचान बदहाल मोहल्लों में होने लगी है। इस मोहल्ले की आबादी 10 हजार से अधिक है लेकिन पालिका की ओर से मिलने वाली सुविधाएं अपेक्षित नहीं है। यहां रात होते ही गलियां अंधेरे में डूब जाती हैं। सड़कों की हालत खस्ताहाल है। गलियों में लटकते झूलते तार चिंगारी छोड़ते है। जिससे लोगों की जान आफत में पड़ी रहती है। इस इलाके में सबसे बड़ी समस्या उन लोगों ने पैदा कर रखी है जिन लोगों ने अपने घरों के गेट, चबूतरे, छज्जे सड़कोंं पर बना रखे हैं। रही सही कसर वह लोग पूरी कर रहे हैं जिन लोगों ने जानवर रखे हैं और जानवर गलियों में बांध देते हैं। पालिका की सफाई व्यवस्था की यहां पोल खुली रहती है। सफाई यहां बिल्कुल नहीं होती है। यही वजह है कि गलियां, नाले-नाली गंदगी का शिकार हो जाते । खरगजीत नगर ...