मैनपुरी, अगस्त 2 -- मैनपुरी जनपद की ग्राम पंचायत कुसमा खेड़ा में ग्रामीण विकास की उम्मीदें अभी भी अधूरी हैं। कुल 6000 की आबादी वाले इस गांव में लगभग 3000 मतदाता हैं, जिन्होंने विकास के वादों पर विश्वास जताकर प्रतिनिधि चुना था, लेकिन अब भी स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, सड़क, साफ-सफाई और शमशान जैसी बुनियादी आवश्यकताएं संतोषजनक रूप से पूरी नहीं हो सकीं। पंचायत स्तर पर कुछ कार्य जरूर हुए हैं, मगर योजनाएं या तो अधूरी हैं या अटकी हुई। ग्रामीणों को सबसे अधिक दिक्कत स्वास्थ्य, जल, सड़क और आवारा पशुओं से हो रही है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी योजनाएं भले ही पहुंचीं हों, लेकिन उनका समुचित लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। गांव को अब ठोस सरकारी मदद और त्वरित कार्रवाई की दरकार है। कुसमा खेड़ा ग्राम पंचायत की समस्याएं शासन की योज...