मैनपुरी, जून 6 -- मैनपुरी। दस हजार की आबादी वाले वार्ड कृष्णा नगर व शृंगार नगर में व्यवस्थाएं अभी भी अधूरी हैं। सभासद युवा है। उनका कहना है कि बचे हुए कार्यकाल में वार्ड की सूरत बदल देंगे। 2 साल के कार्यकाल में 18 सड़कें बनवा दी गई हैं। 14 सड़कों का प्रस्ताव पास करा दिया गया है। वह सड़कें भी जल्द बनके तैयार होंगी। वार्ड में पेयजल की समस्या बनी हुई है। हैंडपंप खराब पड़े हैं, जिनमें पानी नहीं आ रहा है। अगर उन हैंडपंपों को रीबोर करा दिया जाए तो इस गर्मी के मौसम में लोगों को काफी हद तक आराम मिल सकता है। वार्ड में रहने वालों ने बताया कि सभासद के प्रयास से दो मिनी ट्यूवबैल का प्रस्ताव पास हो गया हैं, जिसमें एक बिछिया रोड और दूसरा कृष्णा नगर में लगेगा। ट्यूबवैल बनने से वार्ड में पेयजल की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। कृष्णा नगर में एक सेंटर हाऊस बना ...