मैनपुरी, अप्रैल 14 -- विकास की जब भी बात होती है तो आवास विकास का नाम पहले नंबर पर लिया जाता है। नगर पालिका में 32 वार्ड हैं और लगभग 2.50 लाख से ज्यादा की आबादी यहा रहती है। कायदा तो ये है कि पालिका प्रशासन इन वार्डों में रहने वाली 2.50 लाख की आबादी के लिए समानता के आधार पर योजनाओं पर काम करे और योजनाओं का लाभ दिलाए। मगर अनदेखी के चलते मोहल्ला कटरा के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। यही वजह है कि पूरा इलाका विकास से वंचित है। मोहल्ले से जुड़ा ककरईया इलाका तो ऐसा है जहां तीन गलियां आज तक कच्ची हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में यहां के लोगों ने हैरानी जताई कि पालिका का कार्यालय भी इसी इलाके में है फिर भी इस इलाके में विकास कार्य नहीं करवाए गए हैं। मोहल्ला कटरा की आबादी पांच हजार से अधिक है लेकिन यहां इस आबादी को विकास कार्यों का लंबे समय से...