मैनपुरी, जुलाई 13 -- ब्लॉक जागीर की ग्राम पंचायत एलाऊ करीब सात हजार की आबादी और चार हजार मतदाताओं वाली एक बड़ी पंचायत है। जहां विकास के कार्य कागज़ों में तो दर्ज हैं, लेकिन ज़मीन पर हालात बदहाल हैं। ग्रामीण पानी, सड़क, सफाई, स्वास्थ्य और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी की ओर सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे हैं। अधूरी पड़ी जल जीवन मिशन की पाइपलाइन, टूटी सीसी सड़कें, बंद हैंडपंप, अपूर्ण पानी टंकी और कच्चे रास्ते ग्रामवासियों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। अब प्रशासन को चाहिए कि प्राथमिकता से समस्याएं हल कराएं। एलाऊ सात हजार की जनसंख्या के साथ क्षेत्र की बड़ी पंचायतों में गिनी जाती है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी ने विकास को पीछे ...