मैनपुरी, अप्रैल 21 -- लाइलाज कैंसर से मैनपुरी को छुटकारा कैसे मिलेगा? अब घर-घर यह बात चर्चा का विषय बन चुकी है। हर दूसरे तीसरे दिन कैंसर से एक मरीज की जान जा रही है। कैंसर की वजह क्या है। यहां के लोग आज तक इसको जान नहीं पाए हैं। डॉक्टर कहते हैं कि तंबाकू-शराब के सेवन से कैंसर फैलता है, लेकिन जो लोग इनका सेवन नहीं करते और उन्हें भी कैंसर हो रहा है। महिलाओं में स्तन कैंसर तेजी से फैल रहा है। पुरुषों में मुख कैंसर बड़ी समस्या है। जब भी शिविर लगते हैं तो 10 से 15 नए मरीज सामने आ जाते हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में लोगों ने जिले में एक कैंसर यूनिट शुरू करने की मांग उठाई। कहा कि सरकार मैनपुरी के लोगों को कैंसर से छुटकारा दिलाए। कैंसर शब्द का नाम सुनते ही लोगों की जेहन में एक खतरनाक बीमारी सामने आ जाती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे मर...