मैनपुरी, सितम्बर 17 -- ब्लॉक कुरावली की ग्राम पंचायत इकरी में शामिल गांव जीगाना, नगला अनु, दतपुर, ढीपारी और अन्य मुजरा आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं। करीब 6000 की आबादी वाले इस क्षेत्र में 3200 मतदाता रहते हैं, लेकिन विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। हिन्दुस्तान के 'बोले मैनपुरी अभियान में ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम विभाग द्वारा डाली गई पाइपलाइन के चलते सड़कों का बुरा हाल है। दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ पानी की टंकी का निर्माण कार्य अधूरा है। स्वास्थ्य केंद्र का भवन खंडहर हो चुका है, खेल का मैदान, लाइब्रेरी और श्मशान घाट जैसी सुविधाओं का अभाव है। कुरावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत इकरी की सबसे बड़ी समस्या अधूरा पड़ा पानी की टंकी निर्माण कार्य है। जल जीवन मिशन के तहत दो वर्ष पहले इस कार्य की शुरुआत हुई थी, लेकिन अभी तक टंकी पूरी तरह तैयार नहीं हो ...