मैनपुरी, मार्च 4 -- अच्छा सा घर बनाने का सपना प्रत्येक व्यक्ति का होता है। सपनों का घर बनाने के लिए लोग जीवन भर कमाई करते हैं। लेकिन महंगाई के चलते घर नहीं बना पाते। इस महंगाई में यदि सरकार साथ दे तो गरीब, मजदूरों को भी अपने घर बनाने में राहत हो साथ ही व्यापारियों का भी व्यापार तेजी से फल-फूल सके। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी अभियान के तहत संवाद में सीमेंट व्यापारियों ने जीएसटी का मुद्दा उठाया। बोले सीमेंट पर 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी ली जाए तो कुछ टैक्स कम होगा साथ ही गरीबों को घर बनाने में राहत मिल सकेगी। सपनों का घर बनाने में सबसे अधिक सीमेंट की जरूरत पड़ती है। बीते कुछ वर्षों में सीमेंट के रेटों में बेतहाशा वृद्धि हुई। जिससे गरीब, मजदूर की आंखें सपनों का घर बनाने का सपना तो देख रही हैं लेकिन मकान का निर्माण नहीं हो पा रहा। जिस...