मैनपुरी, मई 4 -- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश के साथ मैनपुरी के लोगों में भी गुस्सा है। घटना में 26 लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया। आतंकवादियों की पहचान और उन्हें फांसी पर लटकाने की मांग मैनपुरी में भी की जा रही है। विशेष रूप से युवा वर्ग इस घटना से बेहद नाराज हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं का साफ कहना है कि इस घटना के किसी भी दोषी को जांच की आड़ में छोड़ा न जाए। जैसे ही उनकी पहचान हो उन्हें तत्काल फांसी पर लटका दिया जाए। ताकि आतंकवादियों को यह संदेश मिले कि भारत में किसी भी व्यक्ति पर हमला करने और बुरी नजर डालने वालों का क्या नतीजा होता है। नगर के किरन सौजिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं ने घटना के जिम्मेदार आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने की मांग की। पहलगाम की घटना ...