मैनपुरी, अगस्त 26 -- बरनाहल विकासखंड से लगभग चार किलोमीटर दूरी पर बसा फूलापुर ग्राम पंचायत का मजरा नगला डांडा आज भी विकास से कोसों दूर है। करीब 300 की आबादी और 150 वोटरों वाले इस गांव में आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी न तो पक्की सड़क है और न ही मूलभूत सुविधाएं। बरसात में गांव तक पहुंचना कठिन हो जाता है। टूटे विद्युत पोल और लटके तार हादसे को दावत दे रहे हैं तो जल निगम द्वारा बनी पानी की टंकी सप्लाई न मिलने से शोपीस बनी हुई है। सफाईकर्मी की तैनाती आज तक नहीं हुई और सार्वजनिक शौचालय भी नहीं है। ग्रामीण वर्षों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी मुख्य समस्याओं का समाधान जल्द कराया जाए। बरनाहल विकासखंड से म...