मैनपुरी, जुलाई 7 -- मैनपुरी। ग्राम पंचायत अहमदपुर दिहुली में तीन तालाब हैं जिनमें से एक की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। कब्जे के कारण तालाब का आकार सिमट गया है और बरसात में इसका पानी गलियों और घरों तक पहुंच जाता है। इससे लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो जाता है। प्रशासन को तत्काल तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए उसकी खुदाई करानी चाहिए। संबंधित विभाग द्वारा सीमांकन कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई कब्जा न कर सके। तालाब से निकलता पानी गलियों में भरकर दलदल जैसी स्थिति बना देता है। बरसात में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। ग्रामीण कीचड़ में गिरते हैं, बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। पूरे गांव में नालियों का निर्माण कराया जाए ताकि बारिश या ओवरफ्लो की स्थिति में पानी का निकास ...