मैनपुरी, जून 10 -- आम इंसान का जीवन जीने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होती है। सड़क, पानी बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य में से अगर एक भी सुविधा की कमी से लोगों को वंचित कर दिया जाए तो लोगों का जीना दूभर हो जाता है। ऐसे ही बिजली की समस्या से नगर पंचायत घिरोर के वार्ड न. 5 मोहल्ला फर्राश नई बस्ती के ग्रामीण जूझ रहे हैं। गर्मी के मौसम में फॉल्ट के नाम अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। बिजली विभाग जिसका कोई समाधान नहीं कर रहा है। बिजली कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं। अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी क्योंकि सरकार ने निर्बाध आपूर्ति का वादा किया है। नगर पंचायत घिरोर के वार्ड न. 5 मोहल्ला फर्राश व नई बस्ती की कुल आबादी 3500 हैं। जिसमें से 1150 म...