मैनपुरी, अक्टूबर 25 -- मैनपुरी जनपद के ब्लॉक कुरावली की ग्राम पंचायत ईसई मधुपुरी के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। बरातघर और श्मशान घाट का निर्माण न होने से लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्वास्थ्य केंद्र बनने के बावजूद चालू न होने से ग्रामीणों को 30 किलोमीटर दूर मुख्यालय पर इलाज कराना पड़ता है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान ने कार्य शुरू कराए, मगर बजट न मिलने से सब कुछ अधर में लटका है। अब ग्रामीण उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान कराए, जिससे गांव में विकास की रोशनी फिर जगमगा उठे। ईसई मधुपुरी ग्राम पंचायत में विकास की कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। बजट न आने के कारण सड़कों, बरातघर और पंचायत भवन जैसी ...