मैनपुरी, जनवरी 17 -- मैनपुरी। अशोकपुर ग्राम पंचायत में अधिकांश समस्याओं की जड़ समय पर बजट की उपलब्धता न होना और विभागीय लापरवाही मानी जा रही है। सड़क निर्माण का कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन बजट रुकते ही कच्चे मार्ग अधूरे छोड़ दिए गए, जिससे ग्रामीणों को रोजाना आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। इसका समाधान यह है कि सड़क निर्माण कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कराया जाए और बीच में कार्य न रुके, इसके लिए बजट पहले जारी किया जाए। स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान भवन बनने के बावजूद डॉक्टरों की तैनाती के अभाव में निष्क्रिय पड़े हैं। यह प्रशासनिक अनदेखी का स्पष्ट उदाहरण है। सरकार को चाहिए कि भवन निर्माण के साथ ही मानव संसाधन की तैनाती अनिवार्य करे, ताकि ग्रामीणों को समय पर इलाज मिल सके। जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी और सप्ला...