मेरठ, फरवरी 14 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज हजारों मरीजों को रोजाना स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। लगातार बढ़ती आबादी और चिकित्सा जरूरतों को देखते हुए यहां एम्स और पीजीआई की तर्ज पर करोड़ों की लागत से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य था कि मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकें। हालांकि, विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी के चलते यह सुविधा पूरी तरह कारगर नहीं हो पा रही है। कई महत्वपूर्ण विभाग या तो खुले ही नहीं या फिर डॉक्टरों के अभाव में निष्क्रिय हैं, जिससे हर दिन सैकड़ों मरीज निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज को और बेहतर डॉक्टर और सुविधाएं मिल जाएं तो बात बन जाए। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, क्षेत्र के हजारों लोगों को विभिन्न चिकित्सा सेवाएं...