मेरठ, अक्टूबर 7 -- मेरठ शहर में नगर निगम के कुछ वार्डों की हालत आज भी गांव से बदतर है। जहां सड़कों और नालियों की हालत खराब हो चुकी है। सीवर लाइन आजतक पहुंच ही नहीं पाई, बात कर रहे हैं श्याम नगर इलाके की। जहां श्याम नगर रोड पर सैकड़ों दुकाने हैं और कई बड़े इलाके पड़ते हैं। हजारों की आबादी इस क्षेत्र में निवास करती है। लेकिन गंदगी और टूटी नालियों की दुर्दशा से परेशान हैं। बीच नाले में ट्रांसफार्ममर लगा है, जिसमें करंट का डर हमेशा बना रहता है। यहां के लोगों को निकासी के लिए सीवर की दरकार है, जो अन्य समस्याओं से निजात चाहते हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर 76 में मौजूद श्याम नगर इलाका बदहाल सफाई व्यवस्था और नालियों में गंदगी व बहते गोबर से जूझ रहा है। 10 हजार से ज्यादा जनसंख्या श्याम नगर इलाके में रहती है। वहीं श्याम नगर रोड पर पड़ने वाले इलाकों म...