मेरठ, नवम्बर 19 -- दुनियाभर में मशहूर मेरठ की सूरजकुंड स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट कुछ समय से अपनी बदहाली को लेकर आंसू बहा रहा है। जहां चल रहे सड़क निर्माण के काम ने व्यापारियों को छका दिया है। पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से एक तरफ की सड़क का निर्माण चल रहा है। जिसको आरसीसी का बनाया जाना है। इस सड़क का कार्य कुछ समय पहले शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार उसे बीच में ही छोड़कर भाग गया। अब दुबारा काम शुरू हुआ तो हालात और भी बदतर हो गए। एक तरफ खुदी हुई सड़क, और ऊपर से पार्किंग की खराब स्थिति ने इस पूरे मार्केट का व्यापार ही चौपट कर दिया। मार्केट के सभी व्यापारी इस सड़क निर्माण कार्य का जल्द निस्तारण चाहते हैं। दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकी मेरठ की सूरजकुंड स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट, खेल सामग्री के कारोबार का केंद्र मानी जाती है। आज यह मार्केट खु...