मेरठ, दिसम्बर 6 -- शहर का पुराना बाजार, कोटला मंडी, जहां मसालों की महक नाक को सिकुड़ने पर मजबूर कर देती है, हजारों की संख्या में लोग रोजाना खरीदारी करने इस बाजार में आते हैं। शहर ही नहीं गांव देहातों से भी यहां मसाले, अचार, दाल और जड़ी बूटी खरीदने लोग आते हैं। लेकिन आज यह बाजार खुद के अस्तित्व को लेकर जूझ रहा है। जहां बाजार में गंदगी और तारों का जाल व्यापारियों के लिए दुश्वारियां पैदा करते नजर आते हैं। वहीं पास में पुलिस चौकी तो बन गई, लेकिन पुलिस वालों की व्यवस्था बाकी है। बाजार में व्यापारी सफाई, सड़क, बंदरों व कुत्तों से छुटकारा और पुलिस की मौजूदगी चाहते हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर 49 में शहर का चर्चित और ऐतिहासिक पूर्ण किराना मार्केट कहा जाने वाला कोटला बाजार, जो लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुराना है, आज अपनी पहचान और व्यवस्था दोनों को ...