मेरठ, नवम्बर 15 -- मेरठ। इनकी आंखों में बड़े-बड़े सपने हैं और आसमान को छू लेने की उम्मीद। छोटी सी उम्र में इन बाल वैज्ञानिकों ने सीमित संसाधन एवं सहयोग से भविष्य की जो उम्मीदें बुनी हैं, यकीन मानिए सुविधाएं और सटीक मार्गदर्शन मिलते ही इनमें से ही भविष्य के मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम निकलेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों से सपनों की उड़ान लेकर मेरठ पहुंचे बाल वैज्ञानिकों ने स्मार्ट हॉस्पिटल, स्मार्ट डस्टबिन, सुरक्षित आर्मी बेस, दुश्मन देश को धूल चटाने के लिए ध्वंसक एक्स-6, मार्स रोवर, स्मार्ट डॉक्टर, ब्लाइंड स्टिक और बच्चियों को अपहरण से बचाने से स्मार्ट डिवाइस जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाए हैं। ये प्रोजेक्ट सुबूत है कि इनके बालमन में वैज्ञानिक बनने का बीजारोपण हो चुका है। जरूरत है बस इन्हें सुविधा, सहयोग एवं मार्गदर्शन की। विज्ञान का युग हम...