मेरठ, सितम्बर 20 -- मेरठ। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच लाखों लोगों की जरूरत है। वकील हों या फिर आम जनता, न्याय पाने के लिए वेस्ट यूपी को हाईकोर्ट बेंच की आवश्यकता है। वेस्ट यूपी के वकील दशकों से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं। लगातार चल रही इस मांग के साथ अब बड़े आंदोलन की तैयारी है, जिसके लिए मेरठ ही नहीं, वेस्ट यूपी के अन्य जिलों के वकीलों ने भी कमर कस ली है। इस बार वकीलों के साथ राजनीतिक दल भी हाईकोर्ट बेंच के लिए साथ होंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग आठ दशक से जारी है। 1948 से वकीलों द्वारा इसको लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समित चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा का कहना है कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग सबसे पहले 1948 में उठी थी। आज हालत यह है कि वेस्ट यूपी के 22...