मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। शहर में नगर निगम के वार्डों में पड़ने वाली एमडीए की कुछ कॉलोनी राम भरोसे हैं। जहां एमडीए द्वारा बनाई गई ये कॉलोनियां अपने विकास के इंतजार में नरक से बदतर हो चुकी हैं। मानो एमडीए इनको बनाकर भूल गया कि इनकी व्यवस्था में सुधार की भी जरूरत पड़ती है। यहां रहने वाले लोगों को भी बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है, पीने का पानी, गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां और सीवर, चलने के लिए सड़क की भी आवश्यकता होती है। हम बात कर रहे हैं वार्ड 33 में काजीपुर गांव से सटी कांशीराम कॉलोनी की। जहां रहने वाले लोग नरक से भी बेकार जिंदगी जीने को मजबूर हैं। कांशीराम कालोनी की स्थिति ज्यादा ही दयनीय शहर की एमडीए कॉलोनियों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है, लेकिन वार्ड 33 में स्थित कांशीराम कॉलोनी की स्थिति कुछ ज्यादा ही दयनीय है। 2010 में जब इस...