मेरठ, नवम्बर 19 -- मेरठ। शहर में चारों ओर सड़कों का चौड़ीकरण, सीवर लाइन और अंडरग्राउंड विद्युत लाइन का काम चल रहा है। सीएम ग्रिड परियोजना के तहत गढ़ रोड, शास्त्रीनगर, वेस्टर्न कचहरी रोड, सूरजकुंड स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट, हापुड़ रोड से शाहपीर गेट वाली सड़क सहित शहर में कई जगहों पर काम चल रहा है। ऐसे में सड़कों पर हवा में उड़ती धूल-मिट्टी, ट्रैफिक का बढ़ता दबाव और कूड़े की अवैध जलन. इन सबने मिलकर शहर की सांसें भारी कर दी हैं। हालात इस कदर गंभीर हो गए हैं कि यहां रहने वाले हर उम्र के लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। लोगों का कहना है विकास अपनी जगह ठीक है, लेकिन घुटती सांसों के लिए सरकार कुछ करे, बढ़ते पॉल्यूशन पर कंट्रोल किया जाए। शहर बदल रहा है, सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। नई सीवर लाइनें बिछ रही हैं, सड़कों के किनारे नालियां बनाई जा रही है...