मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। कोतवाली क्षेत्र में सराय बहलीम इलाका गंदगी और कुत्तों के आतंक से जूझ रहा है। जिधर निकलो गंदगी के ढेर मिल जाएंगे। मानों यहां सफाई बहुत दिनों से नहीं हुई है। नालियों में बहती गंदगी और साफ सफाई की व्यवस्था नहीं होने से इलाके के लोग संक्रमण की मार भी झेल रहे हैं। सीवर लाइन डाली गई, लेकिन कभी चालू नहीं की गई। वहीं सड़कों पर खूंखार कुत्ते लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए खड़े नजर आते हैं। जो बच्चे और बड़ों को काट चुके हैं। अब यहां के लोग गंदगी और कुत्तों से निजात चाहते हैं। मेरठ शहर में नगर निगम के वार्ड 66 का इलाका सराय बहलीम आजकल गंदगी और निकासी की समस्या से जूझ रहा है। इस इलाके में चार हजार से अधिक की आबादी है। जहां सफाई जैसी बुनियादी सुविधा को लेकर लोग परेशान रहते हैं। हालात ये हैं कि कूड़ा नालियों में और सड़क किनारे...