मेरठ, नवम्बर 7 -- मेरठ। टीपी नगर क्षेत्र में मौजूद हाफिजाबाद मेवला इलाका अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जहां बदहाल सड़कें और गंदगी का अंबार पूरे क्षेत्र की कहानी बयां करते हैं। सफाई और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरसते हैं। निकासी की व्यवस्था एकदम ठप पड़ी है, नालियां चोक रहती हैं और सीवर लाइन एकदम ठप पड़ी हैं। वहीं टीपी नगर से इस क्षेत्र में आने वाले रास्ते पर लगे डिवाइडर जानलेवा हो गए हैं। नवीन मंडी से सटा यह इलाका बदहाली झेल रहा है। कहीं खंभे नहीं तो कहीं स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था खराब। यहां के लोग सफाई, पीने का पानी और लाइटिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहते हैं। मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 में स्थित हाफिजाबाद मेवला इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं की बाट जोह रहा है। करीब 6000 की आबादी और 3500 वोटर्स वाला य...