मेरठ, जून 1 -- मेरठ शहर की रफ्तार आज रैपिड रेल की गति से दौड़ रही है, लेकिन इस दौड़ती-भागती जिंदगी में मोहकमपुर क्षेत्र जैसे इलाके अब भी वहीं खड़े हैं, जहां वर्षों पहले थे। विकास से कोसों दूर, समस्याओं के दलदल में फंसा मोहकमपुर, वार्ड छह का हिस्सा है। जिसे नगर निगम में शामिल हुए 35 साल से भी अधिक हो चुके हैं। इतने लंबे समय में न जाने कितनी सरकारें आईं और गईं, लेकिन इस इलाके की तकदीर नहीं बदली। आज भी इस इलाके में पहुंचने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ती है और टूटे-फूटे, गंदगी से भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। जिसके बनने का आज भी लोग इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली रोड पर रैपिड स्टेशन से पहले मोहकमपुर गांव है, कभी यह क्षेत्र दो पार्षदों के अधीन आता था, जब मेरठ में सिर्फ 30 वार्ड होते थे, और जनसंख्या भी दो से ढाई हजार हुआ करती थी। यहां सबस...