मेरठ, सितम्बर 2 -- मेरठ। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में लक्खीपुरा के लोग बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में समस्याओं से जूझ रहे हैं। घरों में पहुंच रहा गंदा पानी लोगों को बीमार कर रहा है, और गंदगी संक्रमण का कारण बन रही है। नालियां लंबे समय तक साफ नहीं होतीं और जगह-जगह से टूटी पड़ी हैं। बरसात में इस इलाके की कुछ गलियां तालाब बन जाती हैं। निकासी की व्यवस्था नदारद है, जहां सीवर लाइन हैं, वहां कभी चालू नहीं हुई और कुछ जगह आजतक सीवर लाइन पहुंची ही नहीं। ऐसे में क्षेत्र के लोग साफ पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की दरकार रखते हैं। मेरठ शहर का लक्खीपुरा इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। करीब 20 हजार से अधिक आबादी और लगभग 14 हजार वोटर्स वाले इस क्षेत्र में 6 हजार के करीब मकान हैं, लेकिन हालात यह हैं, कि लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे जरू...