मेरठ, दिसम्बर 4 -- मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र का लाला मोहम्मदपुर इलाका नगर निगम में बरसों पहले शामिल हो गया, लेकिन बीते लंबे समय से विकास की पगडंडी पर खड़ा इंतज़ार ही कर रहा है। यह जगह नगर निगम सीमा में तो आती है, लेकिन हालात ऐसे हैं, कि यहां के लोग खुद को शहर का नहीं, बल्कि किसी भूले-बिसरे गांव का हिस्सा समझने लगे हैं। फर्क बस इतना है कि अब तो गांव भी बिजली, सड़क और नालियों जैसी सुविधाओं से जुड़ गए हैं, पर लाला मोहम्मदपुर का कुछ क्षेत्र आज भी अंधेरे और बदहाली में जी रहा है। जहां लोग बिजली कनेक्शन, सड़क, नालियां और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर 9 में पड़ने वाला लाला मोहम्मदपुर, जो कंकरखेड़ा क्षेत्र का बहुत पुराना इलाका है। जहां करीब छह हजार से ज्यादा की वोटिंग है और दस आठ हजार के करीब आबादी निवास कर...