मेरठ, जुलाई 15 -- कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने भैंसाली बस अड्डे को सोहराब गेट बस अड्डे पर शिफ्ट कर दिया है। यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए उठाया गया यह कदम शहर के लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। बसों को खोजते हुए यात्री इधर से उधर दौड़ लगा रहे हैं, वहीं आम लोगों के लिए यहां से निकलना तक दूभर हो गया है। सोहराब गेट बस अड्डे की हालत यह है कि सड़क के बाहर से ही बसों का संचालन किया जा रहा है। ऊपर से बारिश ने यहां की स्थिति को और मुश्किल बना दिया है। बस अड्डे पर गड्ढों में पानी भर गया है और हर तरफ कीचड़ पसरी हुई है। आलम यह है कि दोनों बस अड्डों के यात्रियों की भीड़ तो यहां बढ़ गई लेकिन पीने के पानी और मुसाफिरों के लिए बैठने तक का यहां इंतजाम नहीं है। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर पूरी सजगता का दावा कर ...