मेरठ, अगस्त 13 -- मेरठ। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्ते हमला कर लोगों को घायल कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इस डर को और भी गहरा कर देते हैं। जिले में रोजाना औसतन 300 से ज्यादा लोग केवल एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे रहे हैं। वहीं नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार आवारा कुत्तों की संख्या एक लाख के करीब है। जो कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आवारा कुत्तों को लेकर चिंता जाहिर की गई, जिसके बाद शहर में एक शेल्टर होम बनाया जा सकता है। वहीं शहर में केवल एक ही नसबंदी केंद्र है और दूसरा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। मेरठ जनपद के शहर और देहात में आवारा कुत्तों की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है। आक्रामक होकर कुत्ते लोगों पर लगातार हमला कर रहे हैं। पिछले ...