मेरठ, मई 28 -- बिजली बंबा बाइपास पर रेलवे फाटक से पहले जुर्रानपुर गांव है, जो ग्राम पंचायत क्षेत्र है, लेकिन अर्द्धनगरीय क्षेत्र में आता है। जो ना पूरी तरह नगर में शामिल है और ना ही देहात में आता है। खास बात ये, कि जुर्रानपुर गांव ब्लॉक मेरठ में है। गांव में सड़क के बीचोंबीच पानी की पाइप लाइन बिछी है, जिसका स्रोत दो किलोमीटर दूर बनाया गया है। यहां सीवर लाइन की व्यवस्था कहीं नहीं है, ऐसे में आधे गांव के गंदे पानी की निकासी खेत में और आधे की झोड़ी में की गई है। जुर्रानपुर के लोग अर्द्धनगरीय के चक्कर में फंसकर रह गए हैं और विकास का इंतजार देखा रहे हें। मेरठ शहर के नजदीक बसा जुर्रानपुर गांव, करीब 1500 की जनसंख्या वाला यह गांव, जिसमें 1000 के करीब वोटर लोकतंत्र में भागीदारी निभाते हैं, आज भी विकास की उस दहलीज़ पर खड़ा है, जहां उम्मीदें तो हैं,...