मेरठ, नवम्बर 6 -- मेरठ। परीक्षितगढ़ रोड सवाल पूछ रही है कि क्या स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ भाषणों और पोस्टरों तक सीमित रह गया है?' परीक्षितगढ़ रोड पर स्कूल के पास डाले जा रहे कूड़े के कारण आसपास के लोगों में बीमारियां पनप रही हैं। कूड़े को हटाने के लिए लोगों ने प्रशासन से लेकर शासन तक शिकायतें की, लेकिन कार्रवाई शून्य रही। आसपास के गांव के लोग कूड़े के इन ढेरों से उठती दुर्गंध और कूड़ा जलाए जाने के कारण पैदा हो रहे धुएं से निजात चाहते हैं। जेलचुंगी चौराहे से किला परीक्षितगढ़ जाने वाली सड़क की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। जहां सड़क किनारे डाले कूड़े के ढेर से उठती बदबू लोगों की सांसों को जाम करती नजर आती है। सड़क पर कुछ दूर चलते ही नाले किनारे बीएनजी स्कूल के पास कूड़े का ढेर आसपास क्षेत्र और...