मेरठ, जून 21 -- मेरठ। भारतवर्ष की विविधता भरी संस्कृति में वैश्य समाज एक ऐसा वर्ग है, जिसने सदियों से देश की आर्थिक नींव को मजबूती दी है। व्यापार, सेवा, उद्योग और अर्थनीति की हर शाखा में वैश्य समाज का योगदान सराहनीय रहा है। आज जब देश बदल रहा है, तकनीक आगे बढ़ रही है, और शिक्षा का क्षेत्र व्यापक होता जा रहा है, ऐसे में वैश्य समाज को शिक्षा, नौकरी और सामाजिक स्वीकार्यता के क्षेत्र में खुद को आगे रखने और समाज के महापुरुषों के सम्मान की दरकार है। मेरठ शहर में वैश्य समाज की करीब साढ़े तीन लाख आबादी है। विधानसभावार बात की जाए तो शहर विधानसभा क्षेत्र में करीब 90 हजार जनसंख्या है। कैंट विधानसभा में एक लाख, दक्षिण विधानसभा में 80 हजार और सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में 75 हजार की जनसंख्या है। प्राचीन परंपरा में वैश्य समाज को व्यापार, उद्योग और वाणिज...