मेरठ, जून 18 -- मेरठ। दिल्ली रोड स्थित साईपुरम औद्योगिक क्षेत्र में 100 से ज्यादा औद्योगिक इकाईयां हैं। करोड़ों के टर्नओवर वाले औद्योगिक क्षेत्र से सरकार के खजाने में भी करोड़ों का राजस्व जाता है। इसके बाद भी औद्योगिक क्षेत्र के हालात बद से बदतर है। उद्यमियों ने कहा कि कहने को औद्योगिक क्षेत्र शहर का हिस्सा है, लेकिन हालात गांव से भी बदतर है। सड़कें टूटी पड़ी है। गहरे-गहरे गड्ढे हैं। नाला ऐसा बना दिया कि लेवल ठीक न होने से पानी की निकासी नहीं होती और पानी औद्योगिक क्षेत्र में भर जाता है। उद्यमी चाहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र में टूटी सड़कों का निर्माण हो। नगर निगम नियमित रूप से नाले-नालियों और पूरे इलाके की सफाई करवाए और कूड़ा उठवाए। विकास कार्यों के साथ औद्योगिक क्षेत्र की चमक बढ़े तो यहां बाहर के कारोबारी आकर्षित हो और कारोबार का दिनों-द...