मेरठ, अगस्त 25 -- शहर में एक ओर विकास रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं लिसाड़ीगेट क्षेत्र का विकासपुरी इलाका अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। नाम तो 'विकासपुरी है पर हालात विकास से कोसों दूर हैं। लिसाड़ी गेट चौराहे से चंद कदम की दूरी पर विकासपुरी के लिए बिजलीघर के पास से सड़क जा रही है, जहां सड़क के शुरूआत में ही गंदगी का अंबार और टूटी नाली नजर आती है। आसपास गंदगी और बदबू का महौल है। पीने का पानी, सफाई और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग परेशान हैं। जो इन समस्याओं का निस्तारण चाहते हैं। मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड 56 का इलाका विकासपुरी मौजूद है। यहां 200 से ज्यादा मकान बने हैं और करीब 1000 से अधिक की आबादी रहती है। विकासपुरी के लिए बिजलीघर के पास से रास्ता जाता है। यह रास्ता कई अन्य इलाकों को भी जोड़ता है, जो श्याम ...