मेरठ, अक्टूबर 30 -- मेरठ। गढ़ रोड को अचानक बंद कर दिया गया। ना कोई विकल्प रखा, ना कोई व्यवस्था की गई और सड़क खोद दी गई। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बंद किए गढ़ रोड से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर लाखों लोगों का यहां से आवागमन रहता है। अब इस रोड को बंद किए जाने से जाम की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों को जानकारी ही नहीं उन्हें कहां से जाना है। गंगा स्नान पास में है और शादी के साए शुरू होने वाले हैं। हिन्दुस्तान बोले मेरठ टीम ने व्यापारियों और जनता से संवाद कर उनकी परेशानियों को जाना। लोगों का कहना है कि इस काम को शुरू करने से पहले लोगों की राय ली जानी चाहिए थी, लेकिन राय तो दूर बिना बताए पुलिया तोड़ दी गई। गढ़ रोड को सीएम ग्रिड योजना के तहत बनाया जा रहा है। उसका चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण चल रहा है। इस सड़क पर 1000 से अध...